परिवार वालों ने प्यार का विरोध किया तो प्रेमी युगल ने लगाई फांसी

Nikk Pandit
0
-पड़ौस के खेत में ही एक ही पेड़ पर एक ही रस्सी से एक साथ लगाई फांसी

अतुल जैन पिछोर।भौंती थाना क्षेत्र की खोड़ चौकी अंतर्गत ग्राम छतपुर में एक युवक-युवती ने परिवारों द्वारा उनके प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम छतपुर निवासी कुलदीप पुत्र रमेश परिहार उम्र 20 साल का पड़ौस में रहने वाली सजातीय राधा पुत्री विशभान उम्र 18 साल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के प्रेम प्रसंग की चर्चा पूरे गांव में होने लगी, तो खबर उनके घर तक भी पहुंच गई। इस पर युवक और युवती के स्वजनों में आपस में कहासुनी हुई और दोनों ही परिवारों ने उनके प्रेम प्रसंग का विरोध करते हुए उन्हें समझाइश दी कि वह एक-दूसरे को भूल जाएं, वह एक नहीं हो सकते हैं। लड़की के परिवार वालों ने लड़की पर बंदिशें भी लगा दीं, इसी के चलते दोनों ने बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात घर से भाग कर अपने घर से महज 200 मीटर दूर स्थित लखन परिहार के खेत में एक पेड़ पर एक ही रस्सी से एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार राधा की मां सुबह करीब 3 बजे जब सोकर उठी तो उसे घर में राधा नजर नहीं आई। इस पर वह उसी समय पड़ौस में रहने वाले कुलदीप के घर पहुंच गई। उसने कुलदीप के स्वजनों को जगाया और कहा कि आपका बेटा कहा है, हमारी बेटी घर पर नहीं है। कुलदीप के परिवार वालों ने जब उसे देखा तो वह भी घर पर नहीं था। प्रथम दृष्टया तो दोनों ही परिवारों ने यह माना कि कुलदीप और राधा घर से भाग गए हैं। कुछ देर बाद जब उजाला हुआ तो गांव वालों ने लखन परिहार के खेत में दोनों के शव लटके देखे।
इनका कहना है-

प्रथम दृष्टया पूरा मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में भी यही तथ्य सामने आए हैं। डॉक्टर भी दोनों की मौत का कारण स्पष्ट रूप से फांसी बता रहे हैं। ऐसे में अभी तक तो यही सामने आया है कि संभवत: दोनों ने परिवारों के विरोध के बाद आत्महत्या की है। आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कुसुम गाेयलचौकी प्रभारी, खोड़
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)