1600 किलो गुड़-लाहन और 45 किलो महुआ-लाहन भी मिली; 8 केस दर्ज:करैरा में 18 लीटर शराब जप्त

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र में आबकारी विभाग ने शुक्रवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की। जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े और करैरा प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज त्रिवेदी की टीम ने कई इलाकों में छापेमारी की।

टीम ने मामोनी खुर्द, तोड़ा पिछोर, सिरसौद गांव में कार्रवाई की। साथ ही काली पहाड़ी वनभूमि रेंज, काली पहाड़ी श्री ढाबा, अशोक होटल के पीछे पहाड़ी और दिनारा क्षेत्र में भी दबिश दी। इस दौरान 18 लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त की गई। टीम ने 1600 किलो गुड़-लाहन और 45 किलो महुआ-लाहन भी बरामद किया। जब्त सामग्री का सैंपल लेने के बाद बाकी माल को मौके पर नष्ट कर दिया गया।

आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)A और 34 (1) F के तहत 8 मामले दर्ज किए हैं। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)