मेरे नाम में है ‘ज्योति’, मैं अपने साथ प्रकाश लेकर आया हूँः सिंधिया
पिछोर। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले की जनता को विद्युत उपकेंद्रों और जनकल्याणकारी परियोजनाओं की ऐतिहासिक सौगात दी। उन्होंने शिवपुरी में पिछोर विधानसभा में नवनिर्मित गरेठा बिजली सब स्टेशन का लोकार्पण किया और इसके अलावा चमरुआ, मुहासा और पिपरा के उपकेन्द्रों का शिलान्यास किया। लगभग 100 गाँवों को मिलेगा सीधा लाभशिवपुरी में 4 नए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों से अब लगभग 100 गाँवों को सुदृढ़ बिजली आपूर्ति मिलेगी। सिंधिया ने इस अवसर पर मोदी सरकार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार 17000 से अधिक गाँवों में बिजली पहुँची है, यह नया भारत का नया उजाला है। ये नए उपकेन्द्र इसी प्रतिबद्धता और सेवा के संकल्प का पर्याय हैं।
(गरेठा विद्युत सब-स्टेशन का किया लोकार्पण, 3 अन्य सब-स्टेशनों का किया शिलान्यास)
केंद्रीय मंत्री ने आज गरेठा में ₹2.19 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 33/11 केवी सब- स्टेशन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया जिससे गरेठा के आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होगी। इस अवसर पर सिंधिया ने चमरुआ ₹2.02 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 33/11 केवी सब- स्टेशन, मुहासा में ₹2.68 करोड़ की लागत से और ₹1.46 करोड़ की लागत से पिपरा में प्रस्तावित 33/11 केवी विद्युत सब- स्टेशनों का शिलान्यास भी किया।
(मेरे नाम में है ‘ज्योति’ – सिंधिया)
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि मेरे नाम में ही ‘ज्योति’ शब्द है, और जब भी मैं आपके बीच आता हूँ, अपने साथ प्रकाश लेकर आता हूँ। उन्होंने कहा कि ये उपकेंद्र आने वाली पीढ़ियों और आपके जीवन, आपके गाँव-गाँव को रोशन करेंगे।
(जनसेवा को समर्पित सिंधिया)
उक्त विद्युत परियोजनाओं से इन क्षेत्रों में न केवल बिजली आपूर्ति सुदृढ़ होगी, बल्कि किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही बिजली संबंधी परेशानियों का समाधान भी होगा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया की यह पहल शिवपुरी जिले की प्रगति को नई दिशा देगी और विकास की गति को और तेज करेगी।