शिवपुरी में सिंध नदी में रेत चोरी, JCB जब्तः घुरवार खुर्द गांव का मामला, राजस्व और पुलिस टीम पहुंची तो हुए फरार

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर के मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील में अवैध रेत खनन का मामला सामने आया है। ग्राम घुरवार खुर्द में सिंध नदी पर अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिली। इस पर तहसीलदार बदरवास की राजस्व टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

टीम को देखते ही खनन कर रही पीले रंग की JCB का चालक वाहन लेकर भागने लगा। टीम ने पीछा किया तो चालक JCB छोड़कर मौके से फरार हो गया। राजस्व और पुलिस टीम ने JCB को जब्त कर थाना बदरवास में रखवा दिया है।

तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर प्रकरण माइनिंग विभाग को भेजा जाएगा। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सिंध नदी के घाटों पर माफिया लंबे समय से अवैध रेत खनन का कारोबार चला रहे हैं। राजनीतिक दबाव के कारण इन पर कार्रवाई नहीं हो पाती। इससे खनन माफिया निडर होकर अपनी गतिविधियां जारी रखते हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)