जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिला गाबी डिस्ट्रिक में शामिल होने के कारण सभी बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने डब्लू.एच.ओ.तथा यूनिसेफ़ जैसी संस्थाएं कार्य कर रही हैं! इस हेतु मीटिंग के दौरान एसडीएम द्वारा कार्य योजना बनाकर सभी विभागों को साथ मिलकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया साथ ही उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से प्रारंभ हो रहे स्वस्थ नारी शशक्त परिवार अभियान के सफल आयोजन हेतु सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए तथा इस कार्य को गंभीरता के साथ करने को कहा! बैठक में पिछोर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर संजीव वर्मा,खनियाधाना ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अरुण झसिया,सीडीपीओ अरविंद तिवारी,पिछोर विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, बीआरसीसी सुरेश गुप्ता, खनियाधाना विकासखंड शिक्षा अधिकारी पहलाद गंधर्व सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे!
पिछोर एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
सितंबर 15, 2025
0
अतुल जैन पिछोर । पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) श्रीमती ममता शाक्य की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स की मीटिंग का आयोजन एसडीएम कार्यालय पिछोर में किया गया!
Tags