न्यायाधीश ने गांव में चबूतरा पर चौपाल लगाकर दी ग्रामीणजनों को कानूनी जानकारियां
सितंबर 15, 2025
0
अतुल जैन पिछोर । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा अध्यक्ष, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद सोनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला शिवपुरी श्रीमती रंजना चतुर्वेदी के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर के मार्गदर्शन में गत दिवस ग्राम सीतापुर में 12 सितम्बर को शाम 5:35 बजे, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पिछोर राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा सीतापुर में नीम के पेड़ के नीचे चबूतरा पर चौपाल के माध्यम से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीश श्री अग्रवाल साहब अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पिछोर के द्वारा ग्राम सीतापुर के ग्रामीण पुरुष-महिला, एवं बालक-बालिकाओं को विधिक कानून के बारे में जानकारीयां दी गई एवं शासन के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में मिल रही सुविधाओं के संबंध में चर्चा की गई तथा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के महत्व के बारे में बताया गया एवं निशुल्क विधिक सेवा अधिनियम के अंतर्गत गरीब एवं कमजोर वर्ग के नागरिकों को निशुल्क विधिक सेवा अधिनियम के बारे में जानकारीयां दी गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय तहसील विधिक सेवा कर्मचारी धर्मेंद्र राजोरिया तथा पैरालीगल वालंटियर भानु प्रताप द्वारा किया गया।
Tags