सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के खनियाधाना थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। कुएं में नहाने गईं दो मासूम बच्चियां डूब गईं। हादसे में 12 साल की प्रतिज्ञा लोधी पुत्री पर्वत लोधी और 9 साल की हेमलता (उर्फ सोनिका) लोधी पुत्री श्रीचंद लोधी की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया।
सुबह प्रतिज्ञा और हेमलता अपनी सहेलियों के साथ स्कूल के लिए निकली थीं। प्रतिज्ञा नहाई नहीं थी, इसलिए वह रास्ते में ही कुएं पर रुक गई। हेमलता भी उसके साथ रुक गई, जबकि बाकी सहेलियां स्कूल निकल गईं।
दोस्त को बचाने उतरी मासूम भी डूबी
प्रतिज्ञा को तैरना आता था, इसलिए वह कुएं में उतर गई। तभी हेमलता भी कुएं में चली गई। गहराई ज्यादा होने से हेमलता डूबने लगी। प्रतिज्ञा ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही पानी में समा गईं।
गांव के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर कुएं की ओर दौड़ लगाई। उन्होंने तुरंत प्रतिज्ञा को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हेमलता का शव गोताखोरों की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद बाहर निकाला गया।
पुलिस पहुंची, परिजन पोस्टमार्टम को तैयार नहीं घटना की जानकारी मिलते ही खनियाधाना थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया।