नसबंदी के पांच साल बाद भी नहीं मिली राशि
शिवपुरी शहर की लाली जाटव ने जनसुनवाई में बताया कि उन्होंने वर्ष 2020 में जिला अस्पताल शिवपुरी में नसबंदी करवाई थी, लेकिन अब तक उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। उनका कहना था कि इस संबंध में वह कई बार सीएमएचओ और सिविल सर्जन से शिकायत कर चुकी हैं।
सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हर बार शिकायत काट दी जाती है। लाली जाटव का आरोप है कि संबंधित राशि जिला अस्पताल में आ चुकी है, इसके बावजूद उसे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है और उसके खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया।
लाड़ली बहना योजना की किस्तें बंद
वहीं, शिवपुरी की करीब आधा दर्जन महिलाओं ने भी जनसुनवाई में पहुंचकर लाड़ली बहना योजना की किस्तें पिछले तीन-चार महीने से नहीं मिलने की शिकायत की। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने डीबीटी, आधार मैपिंग और ई-केवाईसी जैसी सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं, फिर भी राशि उनके खातों में नहीं आ रही है।
महिलाओं ने कलेक्टर से मांग की कि उनकी योजना की मासिक किस्तें तत्काल शुरू कराई जाएं, क्योंकि यह राशि उनके घर खर्च और दैनिक जरूरतों के लिए बेहद जरूरी है। प्रशासन ने शिकायतों पर जांच का भरोसा दिलाया है।