अमोला पुलिस द्वारा 110 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब मय XUV कार क्रमांक UP11BC8055 कुल मशरुका 811000 रु. का जप्त कर आरोपी टिन्कू कुशवाह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के थाना प्रभारी अमोला उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई।

मुखविर सूचना पर से आरोपी टिन्कू कुशवाह पुत्र राजाराम कुशवाह उम्र 20 साल निवासी करार खेड़ा चौकी हिम्मतपुर थाना पिछोर जिला शिवपुरी के कब्जे से 110 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 11000 रुपये एवं XUV कार क्रमांक UP11BC8055 के कीमती 8 लाख रूपये की मय कुल मशरुका 8,11,000 का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 04.10.25 को अपराध क्रमांक 237/25 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आज आरोपी को माननीय न्यायालय करैरा जिला शिवपुरी मे पेश कर जेल दाखिल कराया गया।

सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता, सउनि वासुदेव प्रसाद , सउनि. हरदयाल जोशी, आरक्षक संजीव श्रीवास्तव , आर. आर0एल0 मदुरिया,आर. बलवीर बघेल, आर. हिम्मत सिंह, आर. चालक मोहित शर्मा, आर. नीतेन्द्र सिंह, आर. कुलदीप , सैनिक जितेन्द्र कलावत की सराहनीय भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)