थाना सतनबाडा पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये आरोपी बल्लू मोगिया के कब्जे से तीन प्लास्टिक की कैनो में हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 72 लीटर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी खबर शिवपुरी जिले के थाना सतनवाडा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर से चौराघाट नरिया के किनारे ग्राम कांकर में दबिश देकर आरोपी बल्लू मोगिया पुत्र मिट्टू मोगिया आयु 22 बर्ष निवासी ग्राम कांकर थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी के कब्जे से तीन प्लास्टिक की कैनो में हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 72-लीटर कीमती करीबन 7200/-रूपये की जप्त की गई। एंव आरोपी बल्लू मोगिया को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सतनवाड़ा पर अपराध क्रमांक-151/2025 धारा-34(2) आवकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

सराहनीय योगदान-उक्त कार्यवाही में उपनिरी. सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाडा, प्र.आर. 1000 सोनू रजक, प्र.आर.356 सोनेराम कुशवाह, आर.619 पवन कुमार, आर.274 धर्मेन्द्र शर्मा, आर. 1008 रामप्रकाश, आर.826 प्रशांत गुर्जर, आर. 1164 शिवराज धाकड थाना सतनवाडा का सराहनीय योगदान रहा है।सहयोगी जनता - सक्रिय पुलिस - सुरक्षित समाज।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)