सूचना पर थाना प्रभारी बैराड द्वारा तत्काल टीम तैयार कर ग्राम सकतपुर मे बिक्की ढाबा के पास आरोपी बिक्रम उर्फ बिक्की धाकड पुत्र ओमप्रकाश धाकड उम्र 27 साल निवासी ग्राम सकतपुर थाना बैराड जिला शिवपुरी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व 01 जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अपराध क्रमांक 380/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।जप्त शुदा माल मशरूका एक देशी 315 बोर का कट्टा व 01 जिन्दा राउण्ड कीमती करीबन 5000 रूपये।आरोपी का आपराधिक रिकार्ड :-01. अप.क्र.298/25 धारा 34(1) आबकारी एक्ट
सराहनीय कार्यवाही :- निरी रविशंकर कौशल, सउनि सोवरन सिंह सिसौदिया, आर. 1058 राजेन्द्र प्रसाद, आर.660 लोकेन्द्र सिंह, आर. 583 शोभाराम मीणा, आर 313 मांगीलाल गुर्जर, आर 127 लाल सिंह, एमआर 1150 वर्षा जाटव, आर 553 निशा गॉड की विशेष भूमिका रही।