थाना प्रभारी जितेंद्र मावई का क्षेत्र भ्रमण, नशे के खिलाफ सख्त एक्शन से बढ़ाया शिवपुरी पुलिस का मान

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी शहर के देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने गुरुवार शाम क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों का विश्वास और सहयोग हासिल किया। थाना प्रभारी मावई झांसी चौराहा से होते हुए तुलसी नगर कॉलोनी, आदर्श नगर वार्ड नंबर 19 से लेकर वार्ड नंबर 20 तक पैदल भ्रमण पर निकले। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और नागरिकों से संवाद भी किया।

थाना प्रभारी जितेंद्र मावई अपने कार्यकाल में नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने नशे के कारोबार पर नकेल कसते हुए एमपी की बड़ी चरस कार्यवाहियों में से एक को अंजाम दिया था, जिससे शिवपुरी पुलिस का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन हुआ।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जितेंद्र मावई की तैनाती के बाद क्षेत्र में नशे और अपराध पर लगाम लगी है, और लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को भी धन्यवाद दिया गया, जिन्होंने ऐसे कर्तव्यनिष्ठ और जनसेवी थाना प्रभारी को क्षेत्र की कमान सौंपी है।

थाना प्रभारी मावई का यह सक्रिय, पारदर्शी और जनता से जुड़ा हुआ कार्यशैली उन्हें जनता का पुलिस अधिकारी बनाता है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)