कोलारस के पुराने थाने में दिखा 6 फीट लंबा सांपः सर्पमित्रों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब धर्मशाला हनुमान मंदिर के पास स्थित पुराने पुलिस थाना परिसर में लकड़ियों और कंडों के बीच छिपा एक विशालकाय सांप दिखाई दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह सांप लगभग 5 से 6 फीट लंबा था।

स्थानीय लोगों की सूचना पर बदरवास के सर्पमित्र दिनेश चंदेल अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि इस सांप को पूर्व में भी कई बार इसी इलाके में देखा गया था, लेकिन हर बार यह पकड़ में नहीं आ पाया था।

सर्पमित्रों ने सांप को पकड़ने के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और पूरी घटना को देखने के लिए भीड़ लग गई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)