आरोपी के पास से 9.35 ग्राम स्मैक जब्त
थाना प्रभारी रवि शंकर कौशल ने बताया कि यह कार्रवाई 1 अक्टूबर को एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन और एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी आनंद राय के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि बरोद रोड पुलिया के पास एक युवक कार में बैठकर स्मैक बेचने की फिराक में है। दबिश देकर आरोपी बृजेश उर्फ छोटू ओझा (33), निवासी बरोद रोड बैराड़ को पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से 9.35 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 1.80 लाख रुपए) और एक आई-10 कार (कीमत करीब 2 लाख रुपए) जब्त की गई।
आरोपी पर दुष्कर्म, एनडीपीएस एक्ट में पहले से केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उस पर पहले से आबकारी एक्ट, छेड़छाड़ और दुष्कर्म, एनडीपीएस एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और मामले की आगे जांच जारी है।