थाने के बाहर से दो ट्रैक्टर भागे
कार्रवाई के दौरान थाने के बाहर ही दो ट्रैक्टर चालकों ने रेत ट्रॉली को खाली किया और मौके से भाग निकले। इससे माइनिंग और पुलिस टीम के हाथ खाली रह गए। हालांकि, एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया।
एक ट्रॉली जब्त, बाकी की तलाश जारी
माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास ने बताया कि पकड़ी गई ट्रॉली को जब्त कर थाने में रखा गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फरार ट्रैक्टर मालिकों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ मामला बनाकर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
रेत माफिया अब भी बेखौफ
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की सख्ती के बावजूद बदरवास क्षेत्र में रेत माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे हैं। लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है, जिससे क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर चिंता बढ़ रही है