सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में कुछ लोगों ने एक मानसिक विक्षिप्त युवक को खूब पीटा। उसे सड़क पर गिराकर डंडे, लात-घूंसे मारे। पत्थर पटका। युवक लहूलुहान हो गया। इसके बाद भी कोई बीच-बचाव करने नहीं आया। करीब 10 मिनट तक आरोपी युवक को बेरहमी से पीटते रहे।
पुलिस का सायरन सुन आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। उसका इलाज किया जा रहा है। घटना फिजिकल इलाके में बाबू क्वार्टर तिराहा पर शनिवार रात की है। वहां मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो बना लिया, जो रविवार को सामने आया है।
कार पर पत्थर मारने से भड़के थे आरोपी
घायल युवक की पहचान आरिफ खान, निवासी घोसीपुरा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि आरिफ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह अक्सर शहर में इधर-उधर घूमता रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरिफ ने कमलागंज इलाके में खड़ी अतुल भोगरा और राजेंद्र राठौर की कार में पत्थर मार दिया था। इसी बात से गुस्साए युवकों ने थीम रोड पर आरिफ को पकड़ लिया और बेरहमी से पीट दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तिराहे के पास ही एक स्नूकर पूल है। यहां कुछ युवक खेलने के लिए आए थे। जब उन्हें कार पर पत्थर मारने की जानकारी मिली, तो उन्होंने भागकर आरिफ को पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी।बेरहमी से पिटाई से युवक लहूलुहान हो गया और सड़क पर पड़ा रहा।
आरोपियों की पहचान हुई, तलाश जारी