इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम भी उपस्थित थे। जिन्होंने कहा कि बरगद, बेलपत्र, पीपल, आम, नीम, जामुन, जामफल, सीताफल, कड़ी पत्ता, जैसे पौधों को लगाकर कसौटिया जी ने बड़ा काम किया है। पर्यावरण को सहेजने की इस तरह की पहले यदि हर इंसान कर ले तो प्रदूषण ही खत्म हो जाए। हम सबको चाहिए कि जिस तरह से बागवानी पुस्तक में उन्होंने अपने सेवा कार्यों के उल्लेख के साथ-साथ अब तक की गई सेवा और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया है, वह हम सबको प्रेरणादायी बनाता है।
मंगलम पदाधिकारी दीपक गोयल ने कहा कि राधेलाल कसोटिया पेंशनर्स हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेकर उन्होंने छतरी रोड पर कई पौधों को लगाकर पिछले 8 वर्षों से वह लगातार प्रकृति को हरा भरा बनाने की मुहिम चला रहे हैं।