पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है 'बागवानी'

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में प्रकृति प्रेमी और लंबे समय से पर्यावरण सहेजने अभियान चला रहे सेवानिवृत सहायक ग्रेड 3 राधे लाल कसोटिया की लिखी पुस्तक बागवानी का विमोचन कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा किया गया। इस पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि हम यदि एक वृक्ष लगाते हैं तो यह लोगों को न केवल जीवनदायिनी ऑक्सीजन देता है वरन फल- फूल, लकडियां के साथ-साथ औषधि भी हमें प्रदान करता है। हम सब को चाहिए कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करके प्रकृति को हरा-भरा बनाएं।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम भी उपस्थित थे। जिन्होंने कहा कि बरगद, बेलपत्र, पीपल, आम, नीम, जामुन, जामफल, सीताफल, कड़ी पत्ता, जैसे पौधों को लगाकर कसौटिया जी ने बड़ा काम किया है। पर्यावरण को सहेजने की इस तरह की पहले यदि हर इंसान कर ले तो प्रदूषण ही खत्म हो जाए। हम सबको चाहिए कि जिस तरह से बागवानी पुस्तक में उन्होंने अपने सेवा कार्यों के उल्लेख के साथ-साथ अब तक की गई सेवा और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया है, वह हम सबको प्रेरणादायी बनाता है।

मंगलम पदाधिकारी दीपक गोयल ने कहा कि राधेलाल कसोटिया पेंशनर्स हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेकर उन्होंने छतरी रोड पर कई पौधों को लगाकर पिछले 8 वर्षों से वह लगातार प्रकृति को हरा भरा बनाने की मुहिम चला रहे हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)