सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में दीपावली के समय शिवपुरी में बढ़ी भीड़ और बढ़ते अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने नगर निगम अमले के साथ माधव चौक से लेकर अस्पताल चौराहा और अग्रसेन चौराहा तक पैदल भ्रमण किया।
इस दौरान उन्हें जिला अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर चूड़ी-बिछुड़ी की दुकानें सजी हुई मिलीं और कुछ दुकानदारों के पास फर्जी रसीदें बरामद की गईं।
अस्पताल के बाहर अतिक्रमण पर सख्ती
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल के सामने इस तरह की दुकान जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि इन दुकानों को सीमित दायरे में रखा जाए।
मौके पर अतिक्रमण कर रखी दुकानों को अग्रसेन चौराहा से हटवाया गया।
रसीदों की जांच की
दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका उनसे वसूली करती है। उन्होंने कुछ रसीदें भी पेश कीं, जिन्हें उन्होंने नगर पालिका द्वारा जारी बताया। नपा अध्यक्ष ने इस पर कहा कि यह अवैध वसूली है और हाल ही में इस ठेके को रद्द कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि कोतवाली में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
बाजार व्यवस्था सुधारने के निर्देश
घूमते हुए उन्होंने कोर्ट रोड सब्जी मंडी और हाथ ठेले चालित स्थानों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाजार में अतिक्रमण नियंत्रण के साथ ही यातायात व्यवस्था भी सुधारने की आवश्यकता है, ताकि दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को सुविधा हो सके।