एडवोकेट का पुतला फूंका, सख्त कार्रवाई की मांग:अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर शिवपुरी में विरोधः

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शिवपुरी में बहुजन समाज के लोगों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राजे और दिनेश जोराठी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने शिवपुरी शहर के माधव चौक पर अधिवक्ता अनिल मिश्रा का पुतला फूंका। इसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन में अधिवक्ता अनिल मिश्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राजे ने बताया कि सोशल मीडिया पर की गई यह टिप्पणी न केवल संविधान निर्माता का अपमान है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए भी खतरा है।

प्रदर्शनकारियों ने अनुरोध किया कि आईटी एक्ट, एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।

दिनेश जोराठी ने चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो शांतिपूर्ण तरीके से बड़े आंदोलन किए जाएंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)