शिवपुरी में बेटे से मिलकर वापस जा रहा था वृद्ध; टक्कर मार गया वाहन:बाइक में टक्कर से दो बुजुर्गों की मौतः

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो वृद्धों की मौत हो गई। पड़ौरा चौराहे पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पिछोर अनुविभाग के खोड़ चौकी अंतर्गत ग्राम बरेला निवासी बारेलाल (65) पुत्र रामा आदिवासी और ग्राम हिम्मतपुर निवासी पप्पू आदिवासी (60) बाइक से जा रहे थे। बारेलाल अपने बेटे कोमल से मिलने कोलारस आए थे और लौटते समय अपने गांव जा रहे थे।

बताया गया है कि जब वे साथी पप्पू के साथ बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे, तभी पड़ौरा चौराहे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बारेलाल की मौके पर ही मौत हो गई।

पप्पू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भिजवा दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)