प्रांत सहकार्यवाह विजय दीक्षित बोले-पथ संचलन राष्ट्रनिर्माण और सामाजिक एकता का प्रतीक:RSS का पथ संचलन, राष्ट्रभक्ति का दिया संदेशः

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने सिद्धेश्वर, कमलागंज, प्रताप बस्ती, श्रीराम बस्ती और पोहरी नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया। स्वयंसेवकों ने घोष वादन के साथ कदमताल करते हुए अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति का माहौल देखा गया।

आरएसएस के पथ संचलन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

स्वयंसेवक घोष के साथ नगर भ्रमण पर निकल

सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में दंड और घोष के साथ निर्धारित मार्गों से होते हुए नगर भ्रमण पर निकले। वे संगठित पंक्तियों में कदमताल कर रहे थे। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। कई स्थानों पर माताओं और बहनों ने आरती उतारकर उनका सम्मान किया। संचलन के दौरान नगर की प्रमुख सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी, जिससे उत्साह का माहौल बना रहा।

कार्यक्रम में प्रांत सहकार्यवाह विजय दीक्षित मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह पथ संचलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण और सामाजिक एकता की भावना का जीवंत प्रदर्शन है। संघ के इस अनुशासित और भव्य पथ संचलन ने नगर में राष्ट्रभक्ति की भावना को एक बार फिर जागृत किया।
पथ संचलन में शामिल होने के लिए स्वयंसेवक पहुंचे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)