किसान के करब में रात में लगी आग,परिजन बोले- रंजिश में आग लगाई गई:शिवपुरी में 10 क्विंटल मक्का जलकर राख

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के रिनाय गांव में गुरुवार देर रात खेत में रखी मक्के की करब में अचानक आग भड़क गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसकी चपेट में किसान की सूखने के लिए तिरपाल पर रखी मक्का भी आ गई। आगजनी में करीब 10 क्विंटल मक्का जलकर राख हो गई, जिससे किसान को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, किसान धनपाल लोधी के खेत में करीब 12 ट्राली मक्के का करब भूसा निकालने के लिए रखा हुआ था। इसके पास ही करीब 150 क्विंटल मक्का तिरपाल पर सूखने के लिए पड़ी थी। घटना के समय धनपाल का बड़ा बेटा अरुण लोधी खेत में रखवाली के लिए ट्रॉली में सो रहा था।

रात करीब 11 बजे अरुण ने करब में आग उठते देखी और तत्काल परिजनों को सूचना दी। आग के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को तुरंत हटाया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि आग पर काबू पाने से पहले 150 क्विंटल में से 10 क्विंटल मक्का पूरी तरह जल गई।

पीड़ित अरुण लोधी का कहना है कि आग रंजिश के चलते परिवार के ही लोगों द्वारा लगाई गई है। इस संबंध में इंदार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)