12 ड्रम में भरकर ले जा रहे थे 2160 लीटर डीजल,शिवपुरी में अवैध फ्यूल परिवहन करते दो गिरफ्तारःवाहन समेत 7 लाख का माल जब्त

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले की बदरवास थाना पुलिस ने अवैध डीजल परिवहन के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से करीब 9 लाख रुपये का माल जब्त किया है। इसमें 2160 लीटर अवैध डीजल और एक लोडिंग वाहन शामिल है। यह कार्रवाई 16 नवंबर को गश्त के दौरान मिली मुखबिर सूचना के आधार पर की गई।

सूचना मिली थी कि एक टाटा लोडिंग वाहन में बड़ी मात्रा में डीजल भरकर गुना से ग्वालियर की ओर ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने ईश्वरी हाईवे पुल पर नाकाबंदी कर दी। कुछ समय बाद टाटा कंपनी की योद्धा लोडिंग गाड़ी (MP 11G 5904) वहां पहुंची, जिसे रोककर पुलिस ने जांच शुरू की। वाहन चालक दीपेश उर्फ दीपू धाकड़ (19) और उसके साथी धर्मेंद्र परिहार (25), दोनों निवासी मोहना, ग्वालियर को पकड़ा गया।

12 ड्रम में भरा था 2160 लीटर डीजल

वाहन की तलाशी में 16 प्लास्टिक ड्रम मिले, जिनमें से 12 ड्रमों में 180-180 लीटर डीजल भरा हुआ था। कुल 2160 लीटर डीजल की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई गई। आरोपियों के पास डीजल परिवहन का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। उन्होंने पुलिस को एक बिल दिया, जो जांच में फर्जी पाया गया। बिल पर नकली मुहर और हस्ताक्षर थे, जो मैसर्स आर. एस. के. केमिकल ऑयल पेंट की ओर से जारी होना बताया गया था।

पुलिस ने फर्जी बिल बनाकर अवैध डीजल परिवहन करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 3/7 ईसी एक्ट, 287 और 318 (4) वीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 2160 लीटर डीजल, करीब 7 लाख का लोडिंग वाहन सहित कुल 9 लाख का सामान जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)