सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 24 पेटी देशी प्लेन शराब जब्त की है। पुलिस ने दो वाहन, एक बोलेरो और एक औरा कार जब्त की है। जब्त किए गए माल की कुल कीमत लगभग 14 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई
थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ-सट्टा, अवैध हथियार, खनन और शराब तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है। इसी के तहत, एएसपी संजील मुले और एसडीओपी आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस को 16 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, एक बोलेरो और एक सफेद औरा कार अवैध शराब लेकर अवध होटल की ओर जा रही थी।
दोनों वाहनों में भरी थी शराब
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने निचरौली तिराहा हाईवे पर घेराबंदी की। वहां मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए से मिलती-जुलती दोनों गाड़ियां दिखाई दीं। पुलिस को देखते ही दोनों वाहनों में बैठे दो व्यक्ति कूदकर फरार हो गए, लेकिन दोनों वाहन चालकों को पुलिस ने पकड़ लिया।
पहली बोलेरो गाड़ी से ड्राइवर सतीश यादव (26), निवासी टोड़ा, थाना करैरा को पकड़ा गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 4 पेटी बोल्ट बीयर और 8 पेटी देशी प्लेन शराब मिली, जिसकी कुल मात्रा 120 बल्क लीटर और अनुमानित कीमत 60,000 रुपये है। सतीश यादव ने अपने फरार साथी का नाम मोहन लोधी, निवासी दुल्हई बताया।
दूसरी औरा कार से ड्राइवर उपेंद्र भार्गव (43), निवासी जैन मंदिर के पास, भौंती को गिरफ्तार किया गया। इस कार से 12 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 108 बल्क लीटर और अनुमानित कीमत 60,000 रुपये है। उपेंद्र ने भी अपने फरार साथी का नाम मोहन लोधी, दुल्हई बताया। उसके पास शराब परिवहन का कोई वैध लाइसेंस नहीं था।
पुलिस ने दोनों वाहनों और जब्त की गई शराब को विधिवत जब्त कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 785/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी गई है।