दवा खाकर सो रहा था दुकानदार,2 चोर दुकान में घुसे:शिवपुरी में दिनदहाड़े दुकान से 27 हजार रुपए चोरी

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। यहां भार्गव बगीचा स्थित लक्ष्मी बैटरी एंड कार श्रृंगार की दुकान से दो अज्ञात चोरों ने 26,900 रुपये चुरा लिए। यह घटना रविवार, 16 नवंबर को दोपहर करीब 3:50 बजे हुई। वारदात के समय दुकान मालिक अस्वस्थ होने के कारण दवा खाकर दुकान के अंदर सो रहे थे और शटर खुला हुआ था। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार, वारदात के समय दुकान मालिक राजकुमार लोधी अस्वस्थ होने के कारण दवा खाकर दुकान के अंदर सो रहे थे। दुकान का शटर खुला हुआ था।

बाइक पर आए थे 3 युवक, 2 घुसे अंदर

इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक दुकान के पास पहुंचे। उनमें से दो युवक दुकान के अंदर घुसे और सोते हुए दुकानदार को देखकर सीधे लॉकर के पास पहुंचे। उन्होंने लॉकर खोला और उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए।

CCTV में कैद हुई वारदात

चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। नीरज लोधी निवासी हिंदुस्तान होटल के सामने कोलारस ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

एक साल पहले भी हुई थी इसी दुकान में चोरी

सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीरें साफ दिख रही हैं, लेकिन स्थानीय लोग उनकी पहचान नहीं कर पा रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि एक साल पहले भी उनकी दुकान में इसी तरह की चोरी हुई थी। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)