सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में नौकरी के विवाद को लेकर एक युवक ने मां-बेटे पर लाठी से हमला कर दिया। घटना रविवार शाम लुकवासा चौकी अंतर्गत एनएच-46 पर हुई। इस हमले में मां बैजयंती आदिवासी के दो दांत टूट गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी इंदर जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पीथमपुरा निवासी बैजयंती आदिवासी के बेटे अरविंद आदिवासी देहरदा गांव में ट्रैक्टर ड्राइवर की नौकरी करते थे। देहरदा निवासी इंदर जाटव यह नौकरी खुद करना चाहता था। इसी रंजिश के चलते इंदर ने अरविंद पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया था, जिसे अरविंद ने मानने से इनकार कर दिया था।
बाइक रोककर लाठी से किया हमला
रविवार शाम अरविंद अपनी मां बैजयंती के साथ लुकवासा बाजार खरीदारी करने जा रहे थे। रास्ते में एनएच-46 पर इंदर जाटव ने उनकी बाइक रोक ली। इंदर ने अचानक अरविंद पर लाठी से हमला किया, लेकिन अरविंद के झुकने से लाठी सीधे उनकी मां बैजयंती के मुंह पर लगी।
मां के दांत टूटे, बेटा भी घायल
इस हमले से बैजयंती लहूलुहान हो गईं और उनके दो दांत टूट गए। इसके बाद इंदर ने अरविंद के साथ भी मारपीट की। घायल बैजयंती को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। लुकवासा चौकी पुलिस ने आरोपी इंदर जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।