शिवपुरी में 24 नवंबर से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा: 2500 शंखनाद से शुभारंभ, सुरक्षा-यातायात का विशेष रोडमैप जारी

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी शहर पहली बार बाबा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री महाराज की श्रीमद्भागवत कथा की मेजबानी करने जा रहा है। तैयारियां पूरे जोर पर हैं।

आयोजकों ने बताया कि 24 नवंबर को कथा की शुरुआत एक साथ 2500 शंखनाद से की जाएगी। मौजूदा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 2100 शंखनाद का है और शिवपुरी में इस रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी की जा रही है।

23 नवंबर को सुबह 8 बजे मां राजराजेश्वरी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जबकि 24 से 30 नवंबर तक हवाई पट्टी नर्सरी मैदान में कथा और बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार लगेगा।

100 सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम कथा स्थल पर प्रेसवार्ता में एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि कथा स्थल और पार्किंग एरिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन सभी कैमरों की निगरानी के लिए अलग कंट्रोल रूम कथा स्थल पर ही स्थापित किया गया है। मौके पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी बढ़ाई गई है और बाहर से भी फोर्स को बुलाया गया है ताकि भीड़ प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सके।

वहीं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आयोजक कपिल गुप्ता ने विशेष अपील की है कि महिलाएं सोने-चांदी के जेवर पहनकर कथा स्थल पर न आएं, ताकि चोरी की घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही महिलाओं से लेडीज पर्स न लाने का अनुरोध किया गया है ताकि सुरक्षा जांच और व्यवस्था सुचारू रहे।

24 से 30 नवंबर तक के लिए यातायात का विशेष रोडमैप

. सुरवाया फोरलेन से आईटीआई तिराहा, गुना नाका और ककरवाया तिराहा तक सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

. शहर की सामान्य नो-एंट्री - सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक रहेगी।

. गुना, अशोकनगर, कोलारस, बदरवास, पोहरी, बैराड़, श्योपुर दिशा से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था गुना नाका चौराहा पार्किंग क्रमांक 3 पर की गई है।

. ग्वालियर, सतनवाड़ा, सुभाषपुरा, दतिया, करेरा, पिछोर दिशा से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था फ्रूट मंडी सामने हवाई पट्टी पार्किंग क्रमांक 2 में की गई है।

. सभी दो व चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था हवाई पट्टी परिसर पार्किंग क्रमांक 1 में की गई है। सभी क्षेत्रों से आने वाले निजी वाहन यहीं खड़े होंगे।

. ऑटो चालकों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र

. गुना नाका और आईटीआई तिराहा से स्टेडियम टर्न तक ऑटो का प्रवेश बंद रहेगा।

कथा स्थल तक जाने वाला एक मार्ग पूरी तरह बंद

. बीटीआई कार्यालय से कथा स्थल पैदल और वाहनों दोनों के लिए प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

. अस्थायी बस स्टैंड की व्यवस्था -

गुना-अशोकनगर-गुना नाका (पार्किंग 3)

. ग्वालियर-ग्वालियर नाका

. श्योपुर-पहाड़ी क्षेत्र-रेलवे क्रॉसिंग

. झांसी, दतिया, करेरा, पिछोर-दो बत्ती

सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक किसी भी बस को पोहरी बस स्टैंड में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। भीड़ के मद्देनजर सभी श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही लगाएं और यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)