सागर शर्मा शिवपुरी:खबर दिनांक 24.10.25 को सूचनाकर्ता मोहन आदिवासी निवासी गणेश खेडा थाना गोवर्धन द्वारा मृतिका गायत्री पत्नि मोहन आदिवासी उम्र 20 साल निवासी ग्राम गणेश खेडा की कुएँ में गिरने से खत्म होने की रिपोर्ट की थी।
सूचना पर से थाना गोवर्धन में मर्ग क्रमांक 17/2025 धारा 194 जा. फौ. कायम कर जाँच अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पोहरी द्वारा की गई, जिसकी जांच पर से आरोपी मोहन आदिवासी पुत्र बाबू आदिवासी उम्र 25 साल निवासी ग्राम गणेशखेड़ा थाना गोवर्धन, पवन आदिवासी पुत्र स्व. बल्ला आदिवासी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बडौदाकला पोस्ट गसवानी हाल गुरावल थाना सुभाषपुरा शिवपुरी के बिरुद्ध अप.क्रं.-87/2025 धारा - 108,3 (5) बीएनएस का कायम किया जाकर आज दिनांक को आरोपीगणों को गिरफतार कर मान० न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उप निरी. राघवेंद्र सिंह यादव, प्रआर० शीतल कुशवाह, आरक्षक कपिल शर्मा एसडीओपी कार्यालय पोहरी, आरक्षक शैलेन्द्र धाकड, आरक्षक रफीक खान, आरक्षक अजीम खान, आरक्षक रणजीत रावत, आरक्षक सुनील बिमल की भूमिका रही।