वर्षों पुराने रास्ते पर अवैध कब्जा, परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकियाँ; ग्रामीण ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के ग्राम धौलागढ़ के रहने वाले किसान रामेश्वर दयाल शर्मा ने अपने पैतृक आवास और खेत पर जाने वाले वर्षों पुराने रास्ते को कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा अवैध रूप से बंद किए जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

किसान रामेश्वर शर्मा का कहना है कि उनकी कृषि भूमि सर्वे नंबर 532 और उनके आवासीय मकान सर्वे नंबर 533 पर बने हैं, जहां पर रहने और खेती का मुख्य आवागमन मार्ग सर्वे नंबर 550/1 से होकर गुजरता था। यह रास्ता ढामरीकृत होकर वर्षों से उपयोग में था।

शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्राम हिम्मतगढ़ निवासी विनोद धाकड़ एडवोकेट, कैलाश धाकड़, मोहनलाल धाकड़ और संतोष धाकड़ ने इस रास्ते को अवैध रूप से बंद कर दिया है और रास्ता खोलने का विरोध करने पर उनके परिवार के साथ गाली-गलौज कर झगड़े पर उतारू हैं। पीड़ित के मुताबिक, विरोध करने पर उन्हें जान से मारने और झूठे मुकदमे में फँसाने की धमकियाँ दी जा रही हैं।

रामेश्वर शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी दोनों पैरों से विकलांग है और आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। ऐसे में रास्ता बंद होने से परिवार गंभीर परेशानी में है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस भूमि से रास्ता जाता है, वह पहले पट्टा धारक मुरारी आदिवासी के नाम थी, लेकिन उक्त लोगों ने कथित रूप से मिलकर फर्जी तरीके से इसे अपने नाम रजिस्ट्री करा ली है।

इस संबंध में पीड़ित ने 12 अगस्त 2025 को भी जिला प्रशासन को आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। उनका आरोप है कि संबंधित लोग पैसे और राजनीतिक प्रभाव के कारण खुलेआम दबाव बनाकर रास्ता हड़पना चाहते हैं और उन्हें मकान व जमीन बेचकर गांव छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

किसान रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर से ज्ञापन देकर मांग की है कि वर्षों पुराने आवागमन मार्ग को तत्काल खुलवाया जाए, आरोपियों पर धमकी देने और अवैध कब्जा करने के लिए कार्रवाई की जाए तथा उनके परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

पीड़ित ने कहा कि रास्ता बंद होने से उनके खेत और मकान तक पहुँच पूरी तरह बाधित हो गई है, जिससे परिवार भारी संकट में है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)