बैराड पुलिस ‌द्वारा अवैध देशी प्लेन शराब के 300 क्वाटर कुल 54 लीटर शराब एवं एक मोटर साईकल कीमती 100000 रुपये की जप्त कर आरोपी धीरज परिहार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले व एसडीओपी महोदय पोहरी श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17.11.2025 को सुबह थाना बैराड पुलिस को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हीरो एच.एफ डीलक्स मोटर साईकल पर एक प्लास्टिक के कट्टे में देशी प्लेन शराब के क्वाटर लेकर बैंचने के लिये झिरी तरफ से माता का बीलबरा तरफ आ रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया एवं खोदा रोड पर चैकिंग लगाई गई तो एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया का हीरो एच.एफ. डीलक्स मोटर साईकल से आता दिखा जिसे रोका एंव मोटर साईकल पर रखे कट्टा को चैक किया तो उसमे देशी प्लेन शराब के 300 क्वाटर मिले। 

उसका नाम पता पूँछा तो उसने अपना नाम धीरज पुत्र रामसिंह परिहार उम्र 29 साल निवासी बसवासा थाना पोहरी जिला शिवपुरी का होना बताया। आरोपी से शराब रखने व विक्री करने का लायसेन्स चाहा तो न होना बताया। आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।बरामद माल देशी प्लेन शराब के 300 क्वाटर कुल 30000 रुपये एवं एक हीरो एच. एच. डीलक्स मोटर साईकल कीमती 70000 रुपये कुल कीमती 100000 रुपये

इनकी रही भूमिका निरी सुरेश शर्मा, प्रआर. 947 इकबाल अहमद, आर. 1031 हरिशंकर निगम, आर. 1157 देवेन्द्र राठौर, आर. 1101 चेतन राठौर आर. 817 रविन्द्र धाकङ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)