खनिज विभाग ने अमोला और सुरवाया थाने में खड़े कराए वाहन:शिवपुरी में गिट्टी-रेत से भरे ओवरलोड 3 डम्पर जब्त

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। करैरा और बदरवास क्षेत्र में ओवरलोड खनिज ले जा रहे तीन डम्पर जब्त किए गए।

प्रभारी खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने 28 नवंबर 2025 को करैरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। झांसी रोड पर शिवपुरी की ओर आ रहे दो हाईवा डम्पर रेत से ओवरलोड पाए गए। इन वाहनों को जब्त कर अमोला और सुरवाया थाना की अभिरक्षा में रखा गया है।

इसी दौरान, बदरवास तहसील के ग्राम लुकवासा क्षेत्र में भी गिट्टी से भरा एक अन्य ओवरलोड डम्पर पकड़ा गया। इसे जब्त कर लुकवासा थाना में खड़ा कराया गया।

जुर्माना लगाने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा जाएगा

जांच में पाया गया कि तीनों डम्पर ई-टीपी में दर्ज मात्रा से अधिक खनिज का परिवहन कर रहे थे। खनिज नियमों का उल्लंघन मानते हुए सभी वाहनों के खिलाफ अवैध परिवहन के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन प्रकरणों को अब जुर्माना निर्धारण के लिए कलेक्टर न्यायालय भेजा जाएगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)