सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पोहरी में सांसद खेल महोत्सव का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सांसद भारत सिंह कुशवाह ने एलएसजीके कॉलेज के खेल प्रांगण में इसका उद्घाटन किया।
हालांकि, इस दौरान पीने के पानी और भोजन जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण खिलाड़ी भूख-प्यास से जूझते रहे, जिससे आयोजन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए।
सांसद ने खेला क्रिकेट मैच
सांसद कुशवाह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और क्रिकेट के मैदान पर बैट हाथ में लेकर उनका उत्साह बढ़ाया।
सांसद बोले- शिक्षा के साथ खेलों को दें समय
सांसद ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे लाने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने खेलों को अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम वर्क विकसित करने वाला बताया, और शिक्षा के साथ खेलों को भी जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।
मंच पर लगे बैनर में सांसद का फोटो नहीं लगा
उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में फाइनल प्रतियोगिता आयोजित होगी, जहां प्रतिभागियों को विशेष अवसर मिलेगा। इस बीच, मंच पर लगे बैनरों में खेल मंत्री विश्वास सारंग का फोटो नदारद रहना भी चर्चा का विषय बना रहा।
छात्रों को नहीं मिला नाश्ता-भोजन
कार्यक्रम में उत्साह और भीड़ के बावजूद, व्यवस्थाओं की कमी स्पष्ट दिखी। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों को सुबह करीब साढ़े 10 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर बैठा दिया गया था। पीने के पानी और खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं होने से छोटे खिलाड़ी लंबे समय तक मैदान में परेशान रहे।
अभिभावकों और शिक्षकों ने भी इस पर नाराजगी जताई। खिलाड़ियों ने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से पहले ही उन्हें भूख-प्यास से जूझना पड़ा।
सांसद के पोहरी आगमन पर सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन हुआ और शिक्षक शिवकुमार श्रीवास्तव ने मंच संचालन किया।
कार्यक्रम में किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष भरत दांतरे, मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी, एसडीएम पोहरी अनुपम शर्मा, विधानसभा संयोजक विक्की मंगल, जिला महामंत्री पृथ्वीराज सिंह जादौन, बीआरसीसी शिवचरण लाल जाटव और बीईओ अवधेश सिंह तोमर सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।