शिवपुरी में टिक्की विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,दो दिन बाद मारपीट की:4 युवकों ने 2 को पीटा; वीडियो सामने आया, दोनों पक्षों पर क्रॉस केस दर्ज

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में टिक्की खाने के दौरान पानी गिरने को लेकर हुआ मामूली विवाद दो दिन बाद मारपीट में बदल गया। 10 नवंबर को 4 आरोपियों ने मंडी से लौट रहे दो युवकों का रास्ता रोककर उन पर लात-घूंसों से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। यह विवाद 8 नवंबर को एक टिक्की ठेले पर शुरू हुआ था। इस मारपीट की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पवन पुत्र विक्रम लोधी (20), निवासी ग्राम पायगा, थाना मायापुर, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, 8 नवंबर को बस स्टैंड पर आकाश के टिक्की ठेले पर दीपक लोधी, अर्जुन लोधी, अमित लोधी और अंशुल लोधी (सभी निवासी कछौआ) के साथ पानी गिरने को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी।

10 नवंबर को मंडी से लौटते वक्त रोका रास्ता पवन ने बताया कि 10 नवंबर को जब वह अपने साथी बीकेश पाल के साथ मंडी से खाद लेकर लौट रहा था, तभी डाक बंगला के पास इन चारों आरोपियों ने उनका रास्ता रोका।

लात-घूंसों और गुम्मों से किया हमला
आरोप है कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों और गुम्मों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में पवन और बीकेश दोनों घायल हो गए, जिनके सिर और शरीर पर चोटें आईं।

बीच-बचाव कर लोगों ने छुड़ाया

घटनास्थल पर मौजूद प्रतिपाल पाल और लोकेश यादव ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। फरियादी पवन के अनुसार, हमलावर जाते समय उन्हें जान से मारने की धमकी भी देकर गए।

पुलिस ने किया क्रॉस केस दर्ज

दूसरी ओर, आरोपियों की तरफ से भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)