पंजाब से आया भैंसा शिवपुरी में आकर हुए बेकाबूःचार किमी तक मचाई अफरातफरी, पशुपालन विभाग ने काबू किया

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी शहर में सोमवार को पंजाब के करनाल से आया एक भैंसा अचानक बेकाबू हो गया। भैंसा करीब चार किलोमीटर तक शहर की सड़कों पर दौड़ता रहा, जिससे अफरातफरी मच गई। इस दौरान उसने कई बाइक सवारों को टक्कर मारी और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे।

जानकारी के मुताबिक, बेकाबू भैंसा माधव चौक से दौड़ता हुआ पुराने प्राइवेट बस स्टैंड तक पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने काफी मशक्कत के बाद भैंसे को काबू किया और उसे सुरक्षित पशु चिकित्सालय ले गई।

पशुपालन विभाग के उप संचालक एल.पी. शर्मा ने बताया कि यह भैंसा सरकार की योजना के तहत ग्रामीणों को देने के लिए पंजाब के करनाल से भोपाल के एक ठेकेदार द्वारा भेजा गया था। जिला मुख्यालय के पशु चिकित्सालय में वाहन से उतारते समय भैंसा उत्तेजित होकर भाग निकला।

उप संचालक शर्मा ने आशंका जताई कि लंबे सफर की थकान और नए वातावरण के कारण भैंसा परेशान हो गया होगा, जिस वजह से उसने ऐसा व्यवहार किया। फिलहाल, पशुपालन विभाग ने भैंसे को अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी देखभाल की जा रही है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)