सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के भौंती कस्बे में बुधवार सुबह एक युवक बिजली सब स्टेशन के टॉवर पर चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 7 घंटे की कोशिशों के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
टॉवर पर चढ़ने वाले युवक की पहचान ग्राम पगरा निवासी वीरेंद्र झा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र लंबे समय से बिजली कनेक्शन न मिलने से परेशान था और इसी नाराजगी में उसने यह कदम उठाया।
पहले भी कर चुका है विरोध प्रदर्शन
वीरेंद्र पहले वेल्डिंग की दुकान चलाता था और 2020 में जनरेटर से मशीनें चलाना शुरू किया था। अधिकारियों के कहने पर उसने 8 हजार रुपये जमा कर 5 किलोवाट का कनेक्शन मांगा था, लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं मिला। उल्टा उस पर 13 हजार रुपये की पेनल्टी लगा दी गई, जिसे उसने न्यायालय में जमा भी कर दिया। इससे पहले भी 28 अक्टूबर को वह इसी टॉवर पर चढ़ा था, तब अधिकारियों ने आश्वासन देकर उसे नीचे उतारा था।
अधिकारियों ने दिया भरोसा
इस बार भी पुलिस और अधिकारियों ने युवक को समझाया। उन्होंने बताया कि उसका कनेक्शन आवेदन अब ऑनलाइन प्रक्रिया में है और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद वीरेंद्र नीचे उतरने के लिए तैयार हुआ।