पुलिस ने मौके से ग्राम बडौरा, थाना करैरा निवासी आरोपी पुष्पेंद्र सिंह लोधी को पकड़ा। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर और एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में की गई।
थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, रामराजा धर्मकांटा के पास एक बोलेरो वाहन (एमपी 04 बीसी 6140) खड़ा था, जिसमें अवैध शराब भरी हुई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 30 पेटी देशी प्लेन शराब (कुल 1500 क्वार्टर), 9 पेटी विभिन्न ब्रांडों की बियर और 2 पेटी देशी लाल प्लेन मसाला शराब बरामद हुई। कुल 355 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1.55 लाख रुपए है।
बोलेरो वाहन की कीमत मिलाकर कुल जब्ती 6.55 लाख रुपए की रही। आरोपी पुष्पेंद्र सिंह लोधी शराब के परिवहन का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 780/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि अवैध शराब और मादक पदार्थों के कारोबार पर पुलिस की कड़ी नजर है। जिले में ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।