थाना सुभाषपुरा पुलिस द्वारा मे नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी रघुवर उर्फ भुज्जू उर्फ छोटू आदिवासी को 72 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में दिनांक 12.11.2025 को ग्राम कलोथरा की आदिवासी महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ ग्राम के आदिवासी लडके द्वारा गलत काम (बलात्कार) करने की रिपोर्ट की थी, फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना सुभाषपुरा मे अप. क्र 166/25 धारा 64(2)(एफ), 65(1) बीएनएस 5 एन/6 पास्को एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया था।बालिका नाबालिग होने से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा प्रकरण मे आरोपी का शीघ्र पता कर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव दुबे द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन कर लगातार आऱोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए गये एवं आऱोपी की तलाश हेतु टीम दीगर राज्य मे भी भेजी गई व आरोपी रघुवर उर्फ भुज्जू उर्फ छोटू आदिवासी पुत्र लक्ष्मण आदिवासी निवासी सहसारी थाना मोहना हाल ग्राम कलोथरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसपर माननीय न्यायालय द्वारा आऱोपी को जेल भेजा गया है

इस प्रकार पुलिस थाना सुभाषपुरा द्वारा रिपोर्ट के 72 घंटे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।उक्त बालिका को आपरेशन मुस्कान के तहत दस्तयाब करने मे थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव दुबे , प्रआर0 197 अभय सिंह , आर0 39 काले खां , आर0 719 सुखवीर जाट , आर0 598 अर्जुन सिंह की विशेष भूमिका रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)