वाहनों की चैकिंग के लिये ग्वालियर वायपास पर माननीय न्यायालय शिवपुरी के द्वारा मोबाइल कोर्ट लगाया, यातायात व कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग कर नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 42 वाहनों पर कार्यवाही की गयी

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले में आज दिनांक 16.11.2025 को ग्वालियर बायपास चौराहे पर दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक माननीय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती ऋचा सिंह राजावत के निर्देशन में मोबाइल कोर्ट लगाया गया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 42 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 21500 समन शुल्क वसूला गया।

1. बिना हेलमेट वाले वाहन चालक

-202. नाबालिक वाहन चालक

-033. ओवरलोडिंग वाहन

-034. बिना नंबर प्लेट वालेवाहन 

- 045. तीन सवारी

 -046. ओवर स्पीड वाहन 

- 027. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन

 - 058. खतरनाक रूप से वाहन चलाना

 - 01उपरोक्त सभी धाराओं में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। 

इस दौरान थाना यातायात, कोतवाली, फिजिकल एवं देहात थाने के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)