सराहनीय कार्यवाही : उनि विवेक यादव, प्र.आर. 821 बेताल सिह गुर्जर, आर.332 देवेन्द्र परिहार, आर.36 धर्मेन्द्र शर्मा आर.523 बृजेश माहौर, आर. 112 हुकुम सिंह, आर. 872 साहिल खाँन, म.आर. 1084 अमृता शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।
सीहोर पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत 72 घन्टे के अन्दर अपहृता को दिल्ली से सुरक्षित दस्तयाव कर परिजनों को सुपुर्द किया
नवंबर 27, 2025
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी करेरा श्री आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत दिनांक 21/11/25 को फरियादी नि ग्राम सीहोर ने अपनी नाबालिक लडकी के कहीं बिना बताए चले जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना सीहोर पर अप क्र 153/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। दिनांक 24.11.2025 को अपह्रता को दीगर राज्य (दिल्ली) से सुरक्षित दस्तयाव कर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
Tags