सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले में दिनांक 16/10/2025 को फरियादिया उम्र 37 साल निवासी ग्राम बरियापुरा थाना बामौरकलां ने अपनी लडकी उम्र 15 साल 10 माह निवासी ग्राम बरियापुरा थाना बामौरकला द्वारा बिना बताये घर से कहीं चले जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना बामोरकला पर अपराध क्रमांक 127/2025 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे गुमशुदा बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे मुस्कान अभियान के तहत थाना प्रभारी बामौरकलां द्वारा टीम गठित कर अपहृता की तलाश हेतु इंदौर रवाना किया गया ।
दिनांक 27/11/2025 को अपहर्ता उम्र 15 साल 10 माह निवासी ग्राम बरियापुरा थाना बामौरकला को धर्मपुर चौकी ईट भट्टा थाना सांबेर जिला इंदौर से दस्तयाब किया गया जाकर काउंसलिंग हेतु बाल कल्याण समिति शिवपुरी को सुपुर्द की गई।
सराहनीय भूमिका –थाना प्रभारी बामौरकलां उनि0 संजय लोधी, सउनि0 संदीप कुजूर, सउनि दिनेश पाण्डेय ,आर. 764 आकाश सिंह,आर. 606 सत्यम बैरागी ,महिला आरक्षक 453 आरती जाटव थाना बामौरकलां की सराहनीय भूमिका रही।