खनियाधाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपराध में अपह्रत नाबालिग बालिका को दस्तयाव कर परिजनो को सुपुर्द किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे चलाए जा रहे है

ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना खनियाधाना द्वारा अपह्रत नाबालिग बालिका को दास्तयाब करने मे सफलता प्राप्त की है।दिनांक 28.07.2025 को फरियादिया की रिपोर्ट पर से बालिका अपह्रता को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट थाना खनियाधाना पर की थी जिस पर अपराध क्रमांक 356/2025 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया था। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर पर जारी आँपरेशन मुस्कान के तहत गुम आवाश्यक बालक /बालिकाओ की दस्याताव करनें सम्बध मे अभियान चलाया जा रहा है। 

 दौराने विवेचना सायबर सैल से लोकेशन प्राप्त कर टीम तैयार कर उरई जिला जालौन उ.प्र. भेजी गई थी अपर्हता को उरई जिला जालौन से दस्तयाब कर थाना खनियाधाना लाया गया। अपर्हता के महिला अधिकारी से कथन कराये गये।

 दिनांक 28.11.2025 अपहृता को सीडब्लूसी शिवपुरी पेश किया गया। जहाँ से अपर्हता को परिजनो को सुपुर्द किया गया।

सराहीनय भूमिका - निरीक्षक केदार सिंह यादव थाना प्रभारी , उनि. अरविंद जाट , सउनि रामसिंह भिलाला , सउनि जगदीश बंजारा , सउनि हजारीलाल , प्रआर. नरेन्द्र पाल , प्रआर. नीतू सिंह , प्रआर. हीरा सिंह पाल, महिला आर. हनीराजा चौहान , आर. जयवीर गुर्जर , आर. आशीष राजपूत , आर. योगेन्द्र सिंह , आर. उमेश लोधी , आर. दीपक किरार , आर. विकाश जाट, आर.हेमसिहं गुर्जर ,आर. संदीप जाटव , आर. रवि बाथम , की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)