बुजुर्ग की पिटाई करने वाले पिता-बेटा गिरफ्तारःवायरल वीडियो के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेजा

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के कठेंगरा गांव में बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी रायसिंह कुशवाह और उसके बेटे निलेश कुशवाह को गिरफ्तार कर नरवर तहसील न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह घटना रविवार को हुई थी, जब एक ही परिवार के दो भाइयों और उनके 65 वर्षीय बुजुर्ग पिता संतोष कुशवाह पर अलग-अलग घरों में जाकर हमला किया गया था। बुजुर्ग की लाठी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया।

बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तुरंत आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में नरवर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गांव पहुंचकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

नरवर पुलिस ने आरोपी रायसिंह कुशवाह और निलेश कुशवाह को गंभीर घटना को रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 33, 34/25 में बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत कार्रवाई की गई है।

बीते दिन कठेंगरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने गोकुल और रामसेवक कुशवाह तथा उनके पिता संतोष कुशवाह पर हमला किया था। बुजुर्ग पर हुए हमले के वीडियो से गांव में तनाव बढ़ गया था। पुलिस इस मामले में पहले ही तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर चुकी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)