शिवपुरी पुलिस को मिला नया बलवा उपकरण प्रशिक्षणःभीड़ नियंत्रण के लिए जवानों को आधुनिक तकनीक सिखाई

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी पुलिस ने नवीन बलवा उपकरणों के प्रभावी उपयोग और बलवा नियंत्रण कार्रवाई को सशक्त बनाने के लिए एक विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया। यह अभ्यास पुलिस परेड ग्राउंड शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में संपन्न हुआ।

21 नवंबर 2025 को आयोजित इस प्रशिक्षण में पुलिस जवानों को बलवा की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम, सुरक्षा तकनीक और आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल की बारीकियां सिखाई गईं। जवानों ने अश्रु गैस (टियर गैस), गैस गन, डाई मार्कर और स्टेन ग्रेनेड जैसे नवीन बलवा उपकरणों का व्यावहारिक अभ्यास किया।

इस प्रशिक्षण में पुलिस लाइन और विभिन्न थानों से कुल 45 पुलिस जवान शामिल हुए। उन्हें नए बलवा ड्रिल किट को पहनने और उतारने की प्रक्रिया, हथियारों को खोलने-जोड़ने की तकनीक, तथा गैस गन से अश्रु गैस शैल दागने का सीधा अभ्यास कराया गया।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बलवा जैसी आपातकालीन स्थितियों में जवानों की प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाना था। इसका लक्ष्य आधुनिक उपकरणों का सुरक्षित और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना, साथ ही सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए भीड़ नियंत्रण की तकनीकों को मजबूत करना भी था।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)