पुलिस ने दो बाइक, बैग और ₹2000 नकद बरामद किए:खनियाधाना लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना में आंखों में मिर्च डालकर हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें, एक नीला बैग और 2000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने बताया कि 14 नवंबर 2025 को खनियाधाना निवासी पंकज जैन (49) ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची डालकर उनका नीले रंग का बैग और उसमें रखे 8000 रुपये लूट लिए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। खनियाधाना थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 481/2025 धारा 309 (4) BNS व 11/13 MPDPK एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।

एसपी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसडीओपी प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं। थाना प्रभारी केदार सिंह यादव और उनकी टीम ने पीएसटीएन डेटा, संदिग्धों की लोकेशन और मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीन युवकों की पहचान कर उन्हें पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमित उर्फ छोटू झां (24), निवासी ग्राम मुडिया (नया पेट्रोल पंप के सामने खनियाधाना); अजय उर्फ भूरा लोधी (19), निवासी महरोली थाना मायापुर; और बालपुरी उर्फ पिंटू गोस्वामी (18 वर्ष 3 माह), निवासी ग्राम हुरी थाना मायापुर के रूप में हुई है।

कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक अपाचे बाइक, एक स्पलेंडर बाइक, कुल 2000 रुपये नकद और लूटा गया नीला बैग बरामद किया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि वारदात में शामिल अन्य संभावित सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)