सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के थाना कोतवाली पर दिनांक 15.11.25 को फरियादी रविन्द्र गोयल पुत्र सुरेशचन्द्र गोयल उम्र 49 साल नि० माधवचौक ने आरोपी शनि कुमार बेडिया पुत्र नीलम कुमार बेडिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम डाबरपुराथाना गोवर्धन हाल हनुमान मंदिर के पास फतेहपुर शिवपुरी व विधि विरूद्ध बालक उम्र 15 साल व्दारा फरियादी की दुकान में घुसकर गाली गलौच कर रंगदारी कर शराब के लिय पैसो के मांग करने एवं नही देने पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी जो फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 713/25 धारा 333, 119(1), 296, 115(2), 351(2), 118(1), 3 (5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया अपराध के बारे में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था
जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा आरोपीगण की गिरफ्तारी करने हेतु टीम बनायी गयी जो टीम व्दारा दिनांक 15.11.25 को शिवपुरी से प्रकरण के आरोपी शनि कुमार बेडिया पुत्र नीलम कुमार बेडिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम डाबरपुरा थाना गोवर्धन हाल हनुमान मंदिर के पास फतेहपुर शिवपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा एवं प्रकरण में एक विधि विरुध्द बालक होने से विधि विरुध्द बालक को बाल न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि0 सुमित शर्मा सउनि महेन्द्र कुशवाह, आर. 1183 दीपक कुमार, आर. 84 गगन भारद्वाज, आर. 1123 राजकुमार खन्ना, आर. 161 सोमवीर सिह, आर0 298 राजवीर सिंह की विशेष भूमिका रही।