कोतवाली पुलिस व्दारा कॉम्बिग गश्त के दौरान वारंटियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो स्थाई वारंटियो व एक गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार समय-समय पर जिले में वारंटियो की धरपकड हेतु जिले में कॉम्बिग गश्त लगाकर समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक वारंटियो के पकडने हेतु आदेशित किया जाता है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में दिनांक 14/15.11.25 रात्रि को कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा थाना क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त लगाकर टीम गठित कर अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामील कराये जाने हेतु आदेशित किया गया टीम व्दारा कॉम्बिग गश्त के दौरान दो स्थाई वारंटी प्रकरण क्रमांक 758/23 के स्थाई वारंट संजय गुप्ता पुत्र रमेशचन्द्र गुप्ता नि० रेल्वे स्टेशन रोड शिवपुरी व प्रकरण क्रमांक 536/21 के स्थाई वारंटी गजराज रावत पुत्र श्रीलाल रावत उम्र 50 साल नि० माधवनगर एवं प्रकरण क्रमांक 05/23 के गिर० वारंटी दिनेश धाकड पुत्र रामदयाल धाकड उम्र 38 साल नि0 नमोनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, प्र.आर. 55 महेन्द्र दीवान, आर० भरतमिलल यादव, आर० गिर्राज रावत, आर0 1140 जितेन्द्र रावत, सैनिक 29 दुबेन्द्र शर्मा, सैनिक 175 रामभरत नरवरिया की विशेष भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)