पत्नी की नियुक्ति रद्द होने के बाद अब पति पर भी कार्रवाई की मांग:शिवपुरी में फर्जी नियुक्तियों का मामला फिर सुर्खियों में

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में फर्जी नियुक्तियों के आरोपों को लेकर एक बार फिर मामला गरमा गया है। प्रार्थी गुलाब सिंह राजावत ने जिला कलेक्टर शिवपुरी को आवेदन सौंपकर ग्राम अमरपुरा में सहायक शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर हुई कथित फर्जी नियुक्तियों की जांच तथा कठोर कार्रवाई की मांग की है।

राजावत ने 2 सितंबर 2025 को जनसुनवाई में पृथ्यौपाल सिंह जादौन, सहायक शिक्षक वर्ग-3, शासकीय प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा, और उनकी पत्नी नीतू जादौन, पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम अमरपुरा की नियुक्तियों में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत की थी।

शिकायतकर्ता के अनुसार, नीतू जादौन को बिना केंद्र स्वीकृत कराए, बिना किसी विज्ञप्ति के और कथित कूट-रचना के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त किया गया था।

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीओ पोहरी और परियोजना अधिकारी द्वारा जांच के बाद नीतू जादौन को पद से हटा दिया गया। हालांकि, शासन से प्राप्त अर्जित राशि अब तक वापस नहीं कराई गई है और न ही इस प्रकरण में कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है।

शिकायत में यह भी आरोप है कि पृथ्यौपाल सिंह जादौन ने वर्ष 2003 में ग्राम सभा के प्रस्ताव और मूल निवास के बिना ही कथित मिलीभगत से 'गुरुजी' के पद पर अपनी नियुक्ति करा ली थी। बाद में उन्हें संविदा शिक्षक वर्ग-3 में भी नियोजित कर लिया गया।

शिकायतकर्ता का कहना है कि इस प्रकरण पर आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। गुलाब सिंह राजावत ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि दोनों प्रकरणों पर संलग्न जनसुनवाई आवेदन के आधार पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए, राशि की वसूली कराई जाए और आवश्यक होने पर अपराध दर्ज किया जाए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)