सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के भौती थाना क्षेत्र के ग्राम चंदावनी में भूमि पर जबरन कब्जे का मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने एक दंपती को पकड़कर उनके 20 साल पुराने प्लॉट पर अतिक्रमण कर लिया। पीड़ित बालकिशन कोरी ने वीडियो साक्ष्य के साथ शुक्रवार को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत की है।
बालकिशन कोरी के अनुसार, वह पिछले 20 वर्षों से 35×65 फीट के इस प्लॉट पर अपने परिवार के साथ दो पक्के कमरों में रह रहे थे। उन्होंने इस भूमि पर बाड़ लगाकर अमरूद, आम और सहजन के पेड़ भी लगाए थे, जिनकी उम्र 4 से 5 साल है।
पीड़ित दंपती ने बताया कि 18 नवंबर की रात आनंद बाल्मीकि उनके घर आया और गाली-गलौज करते हुए जमीन खाली करने की धमकी दी। इसके दो दिन बाद, गुरुवार को आनंद बाल्मीकि और करण बाल्मीकि एक ट्रैक्टर में बोल्डर भरकर उनकी बाड़ लगी भूमि पर पहुंच गए।
जब बालकिशन और उनकी पत्नी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों के साथ आई महिलाओं ने दंपती के हाथ पकड़ लिए। इसी बीच, दोनों दबंगों ने ट्रैक्टर से लाए बोल्डर प्लॉट में फेंक दिए और जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। उन्होंने लकड़ियों से एक अस्थायी झोपड़ी का ढांचा भी खड़ा कर दिया। पीड़ित ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है।
दंपती ने पहले खोड़ चौकी में इस घटना की सूचना दी, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वे भौती थाने पहुंचे, जहां भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने निर्माण रोकने की कोशिश की, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उनकी 35×65 फीट भूमि पर हुए जबरन कब्जे को हटाया जाए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की है।