ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग बालक को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में दिनांक 12.11.25 को फरियादी ने अपने नाबालिग बालक उम्र 17 साल के घर से बिना बताये कही चले जाने की रिपोर्ट की थी जो बालक के नाबालिग होने के कारण थाना कोतवाली पर अप.क्र. 707/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा टीम बनायी गयी अपहृत नाबालिग बालक की तलाश पतारसी हेतु टीम रवाना की गई जो बालक के संबंध लगातार तलाश की जाकर बालक शहर के सीसीटीव्ही कैमरा चैक किये गये एवं आसपास के लोगो से भी पूछताछ की गयी जो अपहृत बालक को दिनांक 14.11.25 को शिवपुरी से दस्तयाब किया गया जिसे उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया अपने लडका को देखकर माता पिता के चेहरो पर मुस्कान लौटी ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालक की दस्तयावी की गई।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, प्र.आर. 829 विपिन भदौरिया, प्र.आर. 722 राजवीर सिंह, प्र.आर. 686 मनीष पचौरी, प्र.आर. 342 मोहन चौहान की विशेष भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)