कोलारस में शासकीय भूमि सीमांकन के दौरान तनाव की स्थितिःपुलिस ने संभाला मोर्चा:परिजनों ने आत्मदाह की कोशिश की

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में शनिवार को जनपद पंचायत के नवीन कार्यालय भवन के लिए चिह्नित शासकीय भूमि के सीमांकन के दौरान तनाव की स्थिति बन गई। राई रोड स्थित सामुदायिक वाचनालय भवन के समीप लगभग 5 बीघा भूमि पर राजस्व विभाग की टीम सीमांकन के लिए पहुंची थी। यह भूमि कई वर्षों से शाक्य परिवार के कब्जे में है, जो यहां खेती करते आ रहे हैं।

शाक्य परिवार ने इस भूमि पर आधा दर्जन से अधिक मकान बना रखे हैं, जिनमें प्रधानमंत्री आवास भी शामिल हैं। उनके पास वैध बिजली कनेक्शन भी हैं, जिसके आधार पर वे इस जमीन पर अपना हक जताते हैं। सीमांकन की कार्रवाई शुरू होते ही परिवार ने इसका कड़ा विरोध किया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

विरोध के दौरान दो अतिक्रमणकारियों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना के बाद कुछ समय के लिए हालात बेकाबू हो गए, लेकिन पुलिस बल की मदद से प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और सीमांकन की प्रक्रिया जारी रखी।

दरअसल, पंचायत राज संचालनालय, भोपाल द्वारा कोलारस जनपद पंचायत के नए भवन निर्माण के लिए 5.34 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। ऐसे में चिह्नित 5 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। कुल जमीन लगभग 6 बीघा बताई जा रही है, जिसका एक हिस्सा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पंचायत द्वारा स्वीकृत होकर निर्मित भी हो चुका है, जिससे विवाद और जटिल हो गया है।

इस संबंध में मांगीलाल शाक्य ने बताया कि उनका परिवार 55 साल से अधिक समय से इसी जमीन पर रह रहा है और खेती कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें 1972 में इस भूमि का पट्टा मिला था, जिसे बाद में विलोपित कर दिया गया। उनके परिवार को इसी जमीन पर 7 प्रधानमंत्री आवास भी स्वीकृत हुए हैं। उनके अनुसार, 5 बीघा में खेती और 1 बीघा में उनके मकान हैं।

कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मौके पर कुछ लोगों ने विवाद की स्थिति उत्पन्न की थी, लेकिन प्रशासन ने पुलिस की सहायता से मोर्चा संभालते हुए जमीन का सीमांकन पूरा करा दिया है। उन्होंने बताया कि 248 का प्रकरण बनाकर संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किए जाएंगे, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)